Durg News : पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, शिक्षक पति गिरफ्तार

घुमका। पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। प्रताड़ना की शिकायत पर शिक्षक को ठेलकाडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक पर आरोप है कि वह पहले से ही शादीशुदा था, इसके बाद भी उसने प्रार्थिया से झूठ बोलकर शादी कर ली। इसके बाद शारीरिक कमी बताकर प्रार्थिया से दूरी बनाने लगा और दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया।

आरोपी लोमेश वर्मा मोहारा प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ है। लोमेश की पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और धोखा देकर उससे शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि लोमेश ने 2020 में अन्य लड़की से शादी की थी, लेकिन उसने अपनी पहली शादी के बारे में बताए बिना ही अप्रैल 2024 उससे दूसरी शादी कर ली. इसके बाद उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने लगा. दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता रहा. मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी लोमेश वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Exit mobile version