नोटिस के बाद भी नही हटाया कब्जा, दुर्ग निगम ने JCB से फेंसिंग बाड़ी को हटाया; आवागमन में हो रही थी दिक्कत

दुर्ग। दुर्ग में अवैध कब्ज़ा के खिलाफ निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। वार्ड 10 शंकर नगर सरस्वती विद्यापीठ के पीछे, नाला के पास कब्जाधारी लालू राठौर द्वारा स्वयं के भवन के पास सड़क क्षेत्र में अस्थाई फेंसिंग कर बाड़ी बनाकर अतिक्रमण किया गया है। जिससे आवाजाही में मार्ग बाधित हो रही थी एवं लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ता था। शिकायत के आधार पर उक्त फेंसिंग को आवाजाही मार्ग से हटाये जाने के लिए अनावेदक को इस कार्यालय से नोटिस प्रेषित की गई थी।

अतिक्रमण करने वालों के द्वारा आज बुधवार तक तक फेंसिंग को आवाजाही मार्ग से हटाया नहीं गया और निगम को जवाब भी संतोषप्रद नही रहा। सड़क क्षेत्रअंतर्गत में अतिक्रमण-अवैध कब्जा पाया गया है। जिसको आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व एवं अतिक्रमण अधिकारी नोडल दुर्गेश गुप्ता के साथ वार्ड 10 शंकर नगर, सरस्वती विद्यापीठ के पीछे से लालू राठौर द्वारा किये गये अतिक्रमण/अवैध कब्जा को जेसीबी की मदद से हटाकर कब्जा मुक्त किया गया। इस दौरान निगम अतिक्रमण अमला मौजूद रहे।

Exit mobile version