चोरों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई: सूने मकानों में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… एक चोर नाबालिग; जानिए क्या-क्या सामान हुआ रिकवर?

दुर्ग। दुर्ग जिले के उतई थाना पुलिस ने चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी और एक अपचारी किशोर को गिरफ्तार किया है, जो सूने मकानों में ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये का चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है। दरहसल दिनांक 17.11.2024 को प्रार्थी नरेंद्र कुमार भारती निवासी ग्राम उमरपोटी ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 01 अक्टूबर 2023 को वह अपनी पत्नी के साथ अपनी पुत्री के पास बिलासपुर गया था और अपने घर का ताला लगाकर चला गया। जब वह 16 अक्टूबर को वापस लौटा, तो घर का सामान बिखरा हुआ था। ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और 4000 रुपये की नगदी चुराई थी। इसके बाद थाना उतई में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

इसी प्रकार, 31 जुलाई 2024 को प्रार्थी मोहम्मद रफीक ने भी थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनकी छत से प्रवेश कर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और 60,000 रुपये की नगदी चोरी कर ली थी।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जानकारी मिली कि आरोपी गौरव यादव और एक अपचारी किशोर चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी वारदातों का कबूल किया। आरोपी गौरव यादव और अपचारी किशोर ने बताया कि उन्होंने 2023 में उमरपोटी गांव में ताला तोड़कर चोरी की थी और 2024 में भी मोहम्मद रफीक के घर से चोरी की थी।

आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सामान को बरामद किया गया, जिसमें चांदी की 01 जोड़ी पायल, 01 करधन और अन्य सोने-चांदी के आभूषण सहित वीवो कंपनी का मोबाइल भी शामिल था। इन सामानों की कुल कीमत 1,05,000 रुपये से अधिक बताई गई है। आरोपी गौरव यादव (उम्र 19 वर्ष) और अपचारी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी गौरव यादव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, जबकि अपचारी किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया।

इस सफलता में थाना प्रभारी एसीसीयू तापेश्वर नेताम, थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र0आर0 भीष्मनारायण साहू, आरक्षक दुष्यंत लहरे, मुकेश यादव, गुप्तेश्वर यादव, पंकज चतुर्वेदी, मेघराज चेलक, विक्रांत यादव और उपेन्द्र यादव की अहम भूमिका रही है। इस प्रकार, उतई थाना पुलिस ने अपनी त्वरित और सतर्क कार्रवाई से चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी किया गया सामान बरामद किया।

Exit mobile version