सुपेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता: अरसे से फरार धोखाधड़ी का आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार… सरकारी अधिकारी बनकर नौकरी लगाने का देता लोगों को झांसा; अब सलाखों के पीछे कटेंगी रातें

भिलाई। वीवीआईपी जिले दुर्ग के सुपेला पुलिस थाने को बड़ी सफलता मिली है। अरसे से धोखाधड़ी का फरार आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि, आरोपी सरकारी अधिकारी बनकर नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को चुना लगाता था। प्रार्थी भुपेश कुमार देशमुख निवासी आशीष नगर रिसाली एवं उसके दोस्त जगदीप साहू को आरोपी नयन चटर्जी अपने आप को मंत्रालय का अधिकारी बता कर प्रार्थी को एनएमडीसी नगरनार बचेली जुनियर इंजीनियर के नाम पर नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया एवं प्रार्थी के दोस्त जगदीप साहू को रायपुर में सरकारी विपणन समिति मर्यादित में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर न ही नौकरी दिलाया गया और न ही पैसा वापस किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सुपेला पुलिस द्वारा अरसे से फरार आरोपी नयन चटर्जी का पता तलाश किया जा रहा था तथा मुखबीर लगाया गया था। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि आरोपी मोपका सरकण्डा बिलासपुर में लुक-छिपकर रह रहा है। आरोपी के बारे में सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर बिलासपुर रवाना किया तथा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी से पुछताछ करने पर बताया कि प्रार्थी के अलावा भी अन्य कई लोगो से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी किया है। आरोपी को आज दिनांक 06.05.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Exit mobile version