IPL सीजन में ऑनलाईन सट्टा के 3 सरगना को दुर्ग पुलिस ने किया अरेस्ट: एक को रायपुर के फॉर्म हाउस से दबोचा… Instagram के द्वारा बेचते थे App का लिंक, करोड़ों का मिला हिसाब किताब

  • IPL के राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब के मैच में लगवा रहे थे दांव
  • आरोपियों के मोबाईल फोन से मिले ऑनलाईन सट्टा के करोड़ों का हिसाब किताब

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा बुक के तर्ज पर बने क्रिकेट लाईफ गुरू एप के ३ सरगना को अरेस्ट किया है। जिले में ऑनलाईन सट्टा कारोबार, आई.पी.एल. क्रिकेट स‌ट्टा के कारोबारियों पर निगाह रखते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दुर्ग SPजितेन्द्र शुक्ला (IPS) के द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) ऋचा मिश्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेमप्रकाश नायक (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पदमनाभपुर ट्रेनी IPS अक्षय प्रमोद सभद्रा एवं एण्टी काईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई हेतु लगाया गया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रायपुर निवासी मनीष लेगवानी उम्र 32 साल, आदर्श नगर दुर्ग निवासी मृत्युंजय चन्द्राकर उम्र 33 साल और पद्मनाभपुर दुर्ग निवासी चिरंजीवी भाठी उम्र 29 साल शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 3 एण्ड्राईड मोबाईल फोन और सट्टा कारोबार के 20 हजार रूपये नगद जब्त किए गए है। पुलिस ने क्या कुछ बताया, पढ़िए…

पहले पकड़ाया एक आरोपी
टीम द्वारा ऑनलाईन सट्टा एवं IPL क्रिकेट सट्टा के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। पतासाजी हेतु विशेष सूत्र भी लगाये गये थे इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि चिरंजीवी भाठी नाम का व्यक्ति जो कि पद्मनाभपुर क्षेत्र में कुछ लोगों को IPL क्रिकेट में स‌ट्टा खेलने के लिए क्रिकेट लाईव गुरू नाम का एप लिंक के माध्यम से इंस्टाल करा रहा है और उसी एप के माध्यम से ऑन लाईन क्रिकेट स‌ट्टा संचालित कर रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर चिंरजीवी भाठी को पकड़ा गया। जिसका मोबाईल फोन चेक करने पर उसके मोबाईन फोन पर ऑनलाईन सट्टा कारोबार से संबंधित लेने-देन का हिसाब किताब, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच का भाव क्रिकेट लाईव गुरू एप में मिला।

पहले आरोपी ने मदद से दूसरे आरोपी तक पहुंची पुलिस
भाठी से विस्तृत पूछताछ करने पर मृत्युंजय चन्द्राकर के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा कारोबार का फिकेट लाईव गुरू नाम के एप का लिंक प्राप्त होना जिसे ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने के लिए लोगों को उपलब्ध कराना बताया। जिससे चिरंजीवी भाठी के निशानदेही पर मृत्युजंय चन्द्राकर को पद्मनाभपुर क्षेत्र से पकड़ा गया। मृत्युजंय चन्द्राकर के मोबाईल फोन में भी उक्त ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा एप एवं हिसाब किताब मिला। विस्तृत पूछताछ करने पर मृत्युंजय चन्द्राकर के द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से रायपुर निवासी मनीष लेगवानी से क्रिकेट लाईव गुरू एप का लिंक खरीदना जिसे चिंरजीवी माठी के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने के लिए बेचना बताया गया।

रायपुर के फार्म हाउस में पुलिस ने रेड मार तीसरा आरोपी को पकड़ा
जिसके आधार पर तकनीकी माध्यम से मनीष लेगवानी की पतासाजी करने पर उसकी उपस्थिति फुण्डहर रायपुर स्थित आदित्य फार्म हाउस के आसपास होना पता चला। जिससे टीम द्वारा रायपुर पहुंचकर घेराबंदी कर मनीष लेगवानी निवासी अंवती विहार रायपुर को आदित्य फार्म हाउस रायपुर से पकड़ा गया। जिसके मोबाईल फोन में भी ऑनलाईन स‌ट्टा एप क्रिकेट लाईव गुरू से संबंधित लेन देन के हिसाब किताय लिंक आदि मिले। आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाईल फोन जिसमें क्रिकेट लाईफ गुरू एप एवं उससे संबंधित लेन-देन के हिसाब किताब मौजूद है एवं नगदी रकम 20 हजार रूपये जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई थाना पदमनाभपुर से की जा रही है। इस कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि राजेश पाण्डेय प्रआर संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह आरक्षक जी रवि, धीरेन्द्र, तिलेश्वर राठौर, विकांत यदु थाना पदमनाभपुर से प्रआर० हरिश चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग रेंज IG पुलिस गर्ग के निर्देश पर VVIP...

दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 के चलते दुर्ग रेंज पुलिस द्वारा डीएफएमडी, एचएचएमडी, डीएसएमडी, बीडीएस, बैगेज, लिब्री प्रशिक्षण संबंधी रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भिलाई...

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों का एनकाउंटर:...

नक्सल ऑपरेशन में जवान (File Photo) नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार...

बिलासपुर में राहुल गांधी ने देवेंद्र यादव का किया...

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए अब लगभग 1 हफ्ते का समय बाकी है। भिलाई नगर विधायक और कांग्रेस...

एक फर्जीवाड़ा ऐसा भी…! फर्जी मार्कशीट के बल पर...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में 10वीं की फर्जी मार्कशीट के बल पर एक व्यक्ति को 30 साल भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में नौकरी करने...

ट्रेंडिंग