दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह: ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कर रहे थे चोरी, एक नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार… अब तक 35 वारदातों को दे चुके है अंजाम, 3 खरीददार भी धरे गए… सोने-चांदी के जेवरात, घरेलू उपयोग के सामान किए गए जब्त

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने एक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है की चोरो ने लगभग 35 जगहों पर चोरी की है। चोरों द्वारा अम्लेश्वर, पाटन, रानीतराई, उतई, भखारा, अभनपुर, धमतरी, गरियाबंद, राजिम, सिमगा एवं रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में घूम घूमकर घटना को अंजाम देते थे। पकड़ाएं हुए आरोपियों के पास से सोने, चांदी के जेवरात, घरेलू उपयोग के सामान, विभिन्न कंपनियों के एंड्रायड मोबाईल फोन सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल कीमती करीबन 7.5 लाख की मशरूका बरामद किया गया है। इस मामले में 03 आरोपी एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक सहित 03 खरीददार गिरफ्तार किए गए है। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना अम्लेश्वर, पाटन, रानीतराई ने संयुक्त कार्यवाही की है।

पुलिस के द्वारा जारी प्रेस रिलीज –
विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी की घटनाएं घटित हो रही थी। जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी अम्लेश्वर निरीक्षक राजेंद्र यादव, थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक राजकुमार लहरे व थाना प्रभारी रानीतराई उप निरीक्षक एनूराम देवांगन के नेतृत्व में थानों एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाया गया। पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर उनका विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों के फूटेज प्राप्त हुये जिनकी पहचान सुनिश्चित करने हेतु विशेष सूत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फूटेज वायरल किया गया जिससे आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये वाहन से संबंधित सूचनाएँ प्राप्त हुई।

वाहन का विस्तृत डिटेल निकालकर वाहन स्वामी बजरंगपारा अम्लेश्वर निवासी सागर निर्मलकर को पकड़कर पूछताछ किया गया जो कि प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किंतु सतत् रूप से तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने साथी दुर्गानगर अम्लेश्वर निवासी शंकर सेठी, आशीष देवांगन, हर्ष शिंदे व विधि के विरूद्ध संघर्षरत एक बालक के साथ मिलकर विगत 08-09 माह से लेकर अभी तक थाना अम्लेश्वर, पाटन तथा रानीतराई क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना और साथ ही साथ अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर उतई, भखारा, अभनपुर, सिमगा, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद एवं रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से राह चलते लोगों से मोबाईल फोन उनके जेब से निकालकर चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।

जिससे प्रकरण के अन्य आरोपियों शंकर सेठी, आशीष देवांगन, हर्ष शिंदे व विधि के विरूद्ध संघर्षरत एक बालक को आम रास्ता में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिसके परिणामस्वरूप चोरी का मोबाईल खरीदने वाले झीट निवासी आशीष साहू, कट्टी अभनुपर निवासी खिलेश के कब्जे से चोरी गई मोबाईल एवं आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक चोरी गई मशरूका सोने, चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन एवं घरेलू उपयोग के सामान बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है। अन्य जप्तशुदा मोबाईल के स्वामियों का पता तलाश तकनीकी आधार पर किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – सड़कों पर मौज-मस्ती करने 6 दोस्तों ने...

CG रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वे किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं घबरा रहे। इनमें पुलिस-प्रशासन...

छत्तीसगढ़ में पहली फॉरेनर एक्ट के तहत मामला दर्ज:...

CG महासमुंद। छत्तीसगढ़ में पहली बार विदेशियों विषयक अधिनियम (फॉरेनर एक्ट) के तहत मामला दर्ज करते हुए महासमुंद पुलिस ने बांग्लादेशी चोर गिरोह और अंतर्राष्ट्रीय...

CG में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से...

जशपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। वहीं जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में...

CGMSC Scam – 5 अधिकारी गिरफ्तार: EOW ने सीजीएमएससी...

CG रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) घोटाले में EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी अधिकारियों...

ट्रेंडिंग