दुर्ग पुलिस ने लगातार दूसरे दिन अंतर राज्य वाहन चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश: 7 बाइक-स्कूटी भी मिली… आरोपी ने अलग-अलग इलाकों से की था वाहनों की चोरी; कही आपकी भी गाड़ी तो नहीं?

दुर्ग-भिलाई। अंतर जिला वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। लगातार दूसरे दिन पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 मोटर सायकल जब्त किया है। जिसकी कीमत करीबन 4.30 लाख आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भगवान दास उर्फ खरगोश उम्र 32 साल निवासी भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन महाराणा प्रताप भवन के पीछे को अरेस्ट किया है। ये कार्रवाई एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना भिलाई नगर, जामुल, मोहन नगर, चौकी स्मृतिनगर ने संयुक्त रूप से की है।

जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ. अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) विश्व दीपक त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आशीष बंछोर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक मनोज प्रजापति थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केशव कोशले, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव एवं चौकी प्रभारी स्मृति नगर उप निरीक्षक नवीन सिंह के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन महाराणा प्रताप भवन के पीछे निवासी भगवान दास उर्फ खरगोश चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में लगा है कि सूचना पर टीम द्वारा भगवान दास को रेल्वे स्टेशन भिलाई नगर के पास में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर सेक्टर 09 हास्पिटल स्टैण्ड, सेक्टर 07 मार्केट, कुरूद साप्ताहिक बाजार जामुल, धमधा नाका शराब भट्टी के पास मोहन एवं स्मृति नगर दीन दयाल कालोनी से अलग-अलग समय में 7 मोटर सायकल चोरी करना, जिसे अलग-अलग जगहों पर छीपाकर रखना बताया।

जिससे आरोपी के निशान देही पर 07 नग मोटर सायकल विभिन्न कंपनियों का जुमला कीमती 4.30 लाख रूपये बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि पूर्ण बहादुर, प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक अनूप शर्मा, जुगनू सिंह, उपेन्द्र यादव, संतोष गुप्ता, पन्ने लाल, शहबाज खान थाना भिलाई नगर से प्र.आर.यशवंत ठाकुर की अहम भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भाजयुमो भिलाई ने निकाली रथयात्रा: युवाओं को पार्टी से...

भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) छत्तीसगढ़ के आवाहन पर सदस्यता रथयात्रा का आयोजन किया गया। इस रथयात्रा का शुभारंभ भिलाईनगर विधानसभा में वरिष्ठ...

अजब-गजब मामला: इस बैंक में ऐसा खेला की करोड़पति...

अजब-गजब मामला गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बैंक कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कैशियर सहित बैंक मैनेजर और कैंटीन...

CG जॉब्स: PM आवास योजना में अनेक पदों पर...

CG रायपुर। जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तर के सहायक अभियंता, लेखापाल, विकासखण्ड समन्वयक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा...

CG – इन बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 4 हजार...

रायपुर। एकीकृत बाल संरक्षण योजना, मिशन वात्सल्य महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रवर्तकता कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के देख-रेख...

ट्रेंडिंग