दुर्ग पुलिस ने ड्रग पेडलर को पकड़ा: 10 किलो ब्राउन शुगर जब्त… लाखों में है कीमत; क्या है महाराष्ट्र कनेक्शन ?

भिलाई। ड्रग्स के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। मोहन नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ब्राउन शुगर तस्कर को पकड़ा है। आरोपी के पास से 10 लाख रुपए की मादक पदार्थ जब्त की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के पास करीबन 100 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किए गए है।जिसका वजन 10 किलो से अधिक है। आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र के नागपुर का निवासी है। नशे के कारोबारी के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना मोहन नगर ने संयुक्त कार्यवाही की है।

पुलिस के अनुसार, जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चला रही है। पुलिस की टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी, इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की ग्रीन चौक दुर्ग, गोयल टिम्बर के बगल गली बिजली पोल के पास नागपुर महाराष्ट्र निवासी शेख इजाज भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखकर बेच रहा है। सूचना मिलने पर टीम द्वारा शेख इजाज को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी शेख इजाज पिता शेख महबूब 30 साल निवासी नगर नागपुर के कब्जे से 5 बंडल में 100 पुड़िया ब्राउन शुगर का वजनी करीब 10.580 ग्राम जुमला कीमती करीब 10 लाख रूपये को बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना मोहन नगर से एनडीपीएस एक्ट के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि राजेष पाण्डेय, आर. शोभित सिन्हा, आर. प्रदीप सिंह,धीरेन्द्र यादव, केषव साहू, शौकत हयात एवं थाना मोहन नगर से प्रआर शहीद खान, आर. विष्वजीत टंडन, सकील खान की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

झारखंड के मधुपुर में अहिवारा विधायक कोर्सेवाड़ा, भाजपा प्रत्याशी...

मधुपुर। झारखंड के मधुपुर विधानसभा के बुढ़ई मंडल की बैठक तिलैया में रखा गया। उसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के...

पंडरिया में बीस दिन से लापता बच्ची MLA रिकेश...

भिलाई। दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन और कबीरधाम SP डॉ. अभिषेक पल्लव की पहल से लापता बच्ची सकुशल...

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

ट्रेंडिंग