भिलाई। दुर्ग पुलिस ने दो चोर को पकड़ा है। दोनों के कब्जे से 9 बाइक बरामद हुई है। एक आरोपी का नाम सचिन उर्फ जहर है तो दूसरे का नाम किशन बंजारे है। दोनों वैशालीनगर थाना क्षेत्र के बांबे आवास में रहते हैं। दोनों आरोपी बचपन के अच्छे दोस्त हैं। दोनों का ख्वाब था कि खूब चोरी करके बड़ा गुंडा बने। ताकि लोगों में उनके नाम का दहशत रहे। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने प्रेस कान्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी बार-बार जेल जा चुके हैं। ये मोबाइल नहीं रखते। ताकि कोई इन्हें पकड़ न सके।
दुर्ग-भिलाई में चोर “जहर” का कहर: बाइक चोरी करने वाले दो दोस्त पकड़े गए…मोबाइल यूज नहीं करते और दोस्त बनाते नहीं, बचपन से करते आ रहे चोरी, अब फिर से पकड़ में आए@bhilai_times @PoliceDurg @ipskabra @ipsvijrk @ChhattisgarhCMO @cgdial112 @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/JZQrkIzuwz
— Yashwant Sahu 🗨(News24) (@yashwantbhilai) February 13, 2022
क्या है पूरा मामला, जानिए
वैशालीनगर क्षेत्रातर्गत विगत दिनो एक्टीवा मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिस पर थाना क्षेत्र के मुखबीर तंत्र को सक्रिय करते हुये थाना वैशालीनगर के स्टाफ की बाबूलाल साहू के नेतृत्व में सिविल टीम तैयार कर आरोपी पता तलाश एवं चोरी शुदा वाहन की पतासाजी हेतू कर्तव्यस्थ किया गया कि लगातार पतासाजी कर सूचना प्राप्त हुई कि एस सचिन उर्फ जहर नामक चोर जिसे जहर के नाम से अधिक जाना जाता है। क्षेत्र में सक्रिय है कुछ दिनों पूर्व उसे थाना वैशालीनगर के केम्प-1 रामनगर एवं अन्य क्षेत्रों में देखा गया है।
उक्त संदेही जहर के संबंध में थाना एवं निकटवर्ती थानो एवं सीसीटीएनएस के गध्यम से पंजीबद्ध अपराधो की समीक्षा किये जाने पर सदेही एस सचिन उर्फ जहर द्वारा जिला दुर्ग थाना वैशालीनगर, छावनी, जागुल, नेवई, उतई तथा जिला राजनांदगांव एवं बालोद में कुल 13 अपराध को करना पाया गया।
उक्त संदेही बाल काल से ही अनेको बार बालसुधार गृह एवं जेल जाना पाया गया। मुखबीरो एवं संदेही को जानने वालों से संदेही के संबंध में जानकारी लिये जाने पर संदेही द्वारा एक स्थान पर अधिक समय तक निवास नहीं करना एवं मोबाइल का उपयोग नहीं करना जानकारी मिली।
उक्त कर्तव्यस्थ टीम द्वारा लगातार की पतातलाश किये जाने पर 12 फरवरी 2022 को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि सचिन उर्फ जहर अपने साथी के साथ इंदिरा नगर – कॉलेज के पीछे झाड़ियों में स्थित खंडहर में किया है कि सिविल टीम द्वारा उक्त स्थल की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। जहां संदेही एवं सचिन एवं किशन बंजारे खंडहर में छिपे मिले।
जिन्हें हिरासत में लेकर थाना वैशालीनगर लाया गया। संदेही एस सचिन एवं किशन बंजारे से पूछताछ किये जाने पर संदेहियों जहर एवं किशन बंजारे द्वारा बालकाल से ही अपराध कारित करना तथा तीन में निरूद्ध किये गये हैं।
उन्हीं अपराधों के संबंध ने बताये संदेहियान से सघन पूछताछ करने पर संदेही जहर द्वारा जिला बालोद जेल से छूटने पर जिला दुर्ग के वैशाली नगर एवं निकटवर्ती थाना जागूल छावनी, सुपेला में रात्रि काल में भ्रमण करते हुये सूनसान मकान एवं स्थलों में खड़े वाहनों को अपने पास रखे मास्टर की से खोलकर इंदिरा नगर कालेज के पास सूनसान क्षेत्र में आपस में चोरी की गई गाड़ियों का हिस्सा बंटवारा कर बेचने हेतू छिपाना बताया। जो संदेहियान के निशानदेही पर बताये स्थल का निरीक्षण करने पर कुल 09 गाड़ी बरामद की गई।