दुर्ग रेंज पुलिस को बड़ी सफलता: 116 गुम मोबाइलों को ढूंढ निकाले…साइबर टीम की मदद से पुलिस को मिली कामयाबी

भिलाई। साइबर सेल की टीम ने जिले से गायब हुए 116 मोबाइल को बरामद किया है। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि वर्ष-2020-21 में अलग-अलग जिलों से गुम हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए साइबर सेल की एक टीम बनाई गई थी।

जिसमें लोकेशन के आधार पर मोबाइलों को बरामद किया गया है। 6 जिलों में चल रहे साइबर सेल के अभियान से भारी मात्रा में मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है जिसमें रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा प्रमुख है। बरामद पुलिस बरामद हुए मोबाइल की कीमत करीब 19 लाख 22000 रुपए आंकी गई है।

इस अभियान में आईजी ओपी पाल, एसएसपी बीएन मीणा के निर्देशन में क्राइम डीएसपी नासर सिद्दीकी, साइबर सेल प्रभारी गौरव तिवारी ने विशेष टीम मोबाइल खोजने के लिए बनाया गया था।

दुर्ग एसएसटी बीएन मीणा के निर्देशानुसार पुलिस के फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया में उक्त मोबाइलों का आई एम आई का लिस्ट अपलोड भी किया जाएगा।

Exit mobile version