कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश के जन्मदिन पर पार्षद सलमान ने किया नेक काम: कैंप इलाके के होनहार छात्रों को बांटे कॉपी-पेन और जरूरत के सामान…गिफ्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिले

भिलाई। कैंप इलाके के कांग्रेसी पार्षद इंजीनियर सलमान ने जिलाध्यक्ष मुकेश के जन्मदिन के लिए खास आयोजन कराया। ये आयोजन इसलिए खास हो गया क्योंकि, बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बच्चों को कॉपी-किताब से लेकर उनकी जरूरत की चीजें बांटी गई। यह सब पाकर बच्चों के चेहरे तो खिल ही गए साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष मुकेश और कांग्रेसी पार्षद इंजीनियर सलमान को खूब सारी शुभकामनाएं भी दी। आपको बता दें कि, इंजीनियर सलमान ने वादा किया है कि वे वार्ड में रहने वाले बच्चों की शिक्षा को लेकर लगातार काम करेंगे।

कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं होगा, इसके लिए चुनाव के समय ही सलमान ने संकल्प लिया था। उनके वादे को लेकर लोगों ने कहा था कि अरविंद केजरिवाल की तरह सलमान ने लोगों से वादे किए हैं। शिक्षा को लेकर जो काम छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हुआ है, उसी तर्ज पर अपने वार्ड में करेंगे।

जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के जन्मदिन समारोह में कांग्रेस नेता अतुल साहू, गिरी राव, राकेश मिश्रा, रामा विश्वकर्मा, जलांधर सिंह, तहूर पवार ,मेरिक सिंह, सलीम भाई, उस्मानी भाई, रोशन रिजवी, आरिफ भाई, रुबीना, अमरेश गिरी, शशिकां, उमाशंकर , बावनकर जी, मोहन चौहान, धर्मेंद्र गुप्ता, रवि जोशी, सोनू, धन्नू साहू, राजू साहू, मनीष खोरागडे, हरीश भाई, शाहनवाज, फैजल, सुनील समेत अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version