Bhilai Times

स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में दुर्ग पुलिस के जवान प्रशांत का डबल धमाका: प्रतियोगिता में हासिल किए सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल… SP शलभ ने दी बधाई

स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में दुर्ग पुलिस के जवान प्रशांत का डबल धमाका: प्रतियोगिता में हासिल किए सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल… SP शलभ ने दी बधाई

दुर्ग। दुर्ग पुलिस के जवान प्रशांत शुक्ल ने स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत कर डबल धमाका कर दिया है। पुलिस की चुनौतीपर्ण ड्यूटी और उसके बाद शूटिंग प्रतियोगिता में मेहनत करने वाले दुर्ग पुलिस के जवान प्रशांत शुक्ला ने 22 वीं स्टेट लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में रजत एवं कान्स पदक हासिल कर, दुर्ग पुलिस का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में 2 मेडल पर कब्जा जमाने वाले पुलिसकर्मी को बधाइयां देने वालों को सिलसिला लगातार जारी है।

22वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता माना 4वी बटालियन मे 12 अगस्त से 23 अगस्त तक चली, जिसमे 25 मीटर स्टैंडर्ड फायर पिस्टल में रजत एवम 10 मीटर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक प्रशांत को हासिल हुआ। दुर्ग जिले के पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा ने प्रशांत को बधाई देते हुए हौसला अफजाई कर भविष्य में होने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्य अथिति के तौर पर भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र यादव एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सेकेट्री उपस्थित रहे। प्रशांत शुक्ला के द्वारा 2022 में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2022 के दौरान छत्तीसगढ़ के ‘टॉप शूटर’ में उनका चयन हुआ था, जिसके बाद चेन्नई में आयोजित AIPDM में भी छत्तीसगढ़ पुलिस का प्रतिनिधित्व किया गया था।


Related Articles