दुर्ग पुलिस ने जुआरियों के फड़ पर की छापेमारी, 6 गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने रात को जुआ खेलने वाले 6 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में की गई। मिली सूचना के बाद थाना वैशाली नगर के प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी ने पुलिस टीम के साथ वृंदा नगर, छपरा मोहल्ला में दबिश दी। वहां कुछ लोग ताश की पत्तियों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 52 पत्तियों वाली ताश और 18,000 रुपये नकद बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेव सोनकर (39), राहुल यादव (31), मनीष लाडेकर (31), विश्वजीत यादव (31), प्रेम सिंह (31) और मनीष राजपुत (37) शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से 52 पत्तियों वाली ताश और 18,000 रुपये नकद बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।