दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने नशीली कफ सीरप की अवैध बिक्री करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो आरोपी, संदीप सिंह और सोहेल खान, कुम्हारी क्षेत्र में नशीली कफ सीरप बेच रहे हैं। सूचना मिलने के बाद कुम्हारी पुलिस ने रेड कार्यवाही की और दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा 1 दिसंबर 2024 को की गई इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से 63 बोतल नशीली कफ सीरप जब्त की गई। इसमें रिलेक्स ड्राई फार्मूला सीरप की 35 बोतल, ब्रेक्स कफ सीरप की 11 बोतल और रिलेक्स कफ सीरप की 17 बोतल शामिल थीं। आरोपी संदीप सिंह (32) और सोहेल खान (28) को कुम्हारी क्षेत्र के जंजगीरी श्रीश्री काचा के पास से गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने क्षेत्र में अवैध नशीली पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला, ASP सुखनंदन राठौड़, छावनी CSP हरिश पाटिल के निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने ये कार्रवाई की है।