CG में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, ठंड को देखते हुए स्कूल का समय बदला… स्कूल खुलने और बंद होने की टाइमिंग में हुआ बदलाव

रायपुर। देश के लगभग ज्यादातर हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। जम्मू कश्मीर, मनाली सहित उत्तर भारत के राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। राज्य के कई हिस्सों में सर्द हवाएं चलना शुरू हो चुकी हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां भी शीतलहर के हालात बन गए हैं।

ठंड का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। बढ़े ठंड को देखते हुए कलेक्टर की तरफ से जिलों में स्कूल के समय में बदलाव किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, बलरामपुर सहित कई जिलों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। अब जशपुर से भी आदेश जारी हो गया है।

जशपुर कलेक्टर ने स्कूल के समय में बदलाव किया है। दो पाली वाले स्कूल में अब पहली पाली सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की कक्षाएं 12.45 बजे से 4.15 बजे तक संचालित होगी। वहीं एक पाली वाले स्कूलों में सोमवार से शनिवार तक स्कूल 10.30 बजे से 3.30 बजे तक संचालित होगी। ये आदेश 31 जनवरी तक के लिए लागू की गयी है। ये आदेश सभी तरह के स्कूल में लागू होगा।

Exit mobile version