दुर्ग पुलिस के “आपरेशन मुस्कान” से 65 परिवारों के चेहरे में आई मुस्कान: 1 महीने में 65 लापता बच्चों को पुलिस ने खोजा… परिवारों ने कहा- थैंक्यू दुर्ग पुलिस…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान “आपरेशन मुस्कान” के तहत 65 लापता बच्चों को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है। इस सफल अभियान के परिणामस्वरूप बच्चों के परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में संचालित किया गया, जिसमें नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

इस अभियान के तहत गुमशुदा बच्चों के मामलों को प्राथमिकता देते हुए मानव तस्करी सेल की स्थापना की गई, ताकि पूर्व वर्षों के लंबित मामलों की पुनः समीक्षा की जा सके। पुलिस टीम ने गुमशुदा बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों से संपर्क कर पूछताछ की और मोबाइल डेटा, लोकेशन और सोशल मीडिया का सहारा लेकर सूचना प्राप्त की।

दिनांक 1 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक चलाए गए इस व्यापक अभियान में 16 बालक और 49 बालिका सहित कुल 65 बच्चों को बरामद किया गया। इनमें से 53 बच्चे राज्य स्तर पर और 12 बच्चे अन्य राज्यों से ढूंढे गए। सभी बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस की इस विशेष मुहिम ने न केवल कई परिवारों को पुनः जोड़ा है, बल्कि यह साबित किया है कि तकनीकी सहायता और संजीदगी से चलाए गए प्रयासों से किसी भी समस्या का समाधान संभव है। “आपरेशन मुस्कान” ने समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है और यह दर्शाता है कि पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति कितनी गंभीर है।