दुर्ग प्रोफेशनल फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के दुर्ग जिलाअध्यक्ष शिवांग साहू ने शंकराचार्य कॉलेज में उतारी अपनी टीम; अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का हुआ मनोनयन

भिलाई। दुर्ग प्रोफेशनल फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दुर्ग शिवांग साहू ने शंकराचार्य कॉलेज में अपनी टीम उतारी है। शंकराचार्य फार्मास्यूटिकल महाविद्यालय प्रतिनिधित्व का गठन दिनाँक 16.03.23 को दुर्ग- जिला अध्यक्ष शिवांग साहू की उपस्थिति में हुआ। शिवांग साहू ने बताया कि, फार्मासिस्टो का मनोनयन जिला कार्यकरिणी के अनुशंसा उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी के अनुमोदन की उपस्तिथि में किया गया। कॉलेज पदाधिकारी का मनोनयन 1 वर्ष के लिए होगा व कार्यों के विश्लेषण उपरांत कार्यकारिणी में संशोधन किया जा सकेगा। सभी मनोनीत सदस्यो को PPA के नियमों को पालन करना होगा, अनुशासन का पालन नहीं करने पर मनोनयन स्वतः ही समाप्त हो जायेगा एवं PPA की सदस्यता समाप्त हो जायेगा।

शंकराचार्य फार्मास्यूटिकल महाविद्यालय (S2) के पदाधिकारी इस प्रकार हैं।
अध्यक्ष
विषाभ गुप्ता
उपाध्यक्ष
मयंक साहू