दुर्ग रेंज IG IPS गर्ग ने CSP ऑफिस का किया औचक निरिक्षण: लापरवाह अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी… आदतन अपराधियों पर नजर रखने दिए निर्देश

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित गंभीर अपराधों और शिकायतों की सूक्ष्मता से जांच की और त्वरित निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में गर्ग ने रोजनामचा एंट्री को समय पर वरिष्ठ कार्यालयों में न भेजने वाले थाना प्रभारियों को फटकार लगाई और उन्हें सुधारने के लिए कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा लापरवाही की जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही, उन्होंने असामाजिक तत्वों, चाकूबाजों और आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए और उनकी लगातार चेकिंग करने का आदेश दिया। गर्ग ने यह भी कहा कि इन तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान गर्ग ने महत्वपूर्ण रजिस्टरों, जैसे अपराध डायजेस्ट, मर्ग रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, केस डायरी मूवमेंट और परवाना रजिस्टर आदि की जांच की।

साथ ही, उन्होंने कार्यालयों में वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों का पालन समय पर सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेंद्र शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल और अन्य थाना प्रभारियों के अलावा, छावनी अनुविभाग के अधिकारी, स्टेनो श्रीनिवास राव, उप निरीक्षक राजकुमार प्रधान, सहायक उप निरीक्षक हेमंत त्रिपाठी और पुलिस पी.आर.ओ प्रशांत शुक्ला भी उपस्थित थे।

Exit mobile version