दुर्ग। दुर्ग में रामनवमी के दिन 6 वर्ष की बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध की विधायक गजेन्द्र यादव निंदा की है। कहा की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना समाज को झकझोर देने वाली है। आज सुबह पीड़ित परिवार के निवास पहुंचकर ढाढस बँधाया और उन्हें विश्वास दिलाया की सरकार और प्रशासन की संवेदनाएं उनके साथ है न्याय जरूर मिलेगा। मानवता को कलंकित करने वाले अपराधी को त्वरित रूप से कठोरतम के कठोरतम सजा मिले इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

विधायक यादव ने शासन से दोषी को शीघ्र सजा दिलाने फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेने मांग किये है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही विधायक गजेन्द्र यादव लगातार पुलिस प्रशासन के अधिकारियो से घटना की मॉनिटरिंग करते रहे। पीड़ित परिवार को घटना में न्याय दिलाने और ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी करने निर्देश दिए है। उन्होंने कहा भविष्य में ऐसी घटना किसी और के साथ न हो इसके लिए सभी को सजग रहने अपील किये। बच्चों के आने जाने पर नजर रखे। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत बालिका की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना किये।
