दुर्ग ग्रामीण एनएसयूआई ने कॉलेजों में जाकर परीक्षार्थियों को पिलाया छाछ, उतई कॉलेज में जिम व डिजिटल कक्ष का किया अवलोकन…

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे व उनकी टीम ने उतई महाविद्यालय का निरीक्षण कर प्राचार्य राजेश से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हो रहे निर्माण कार्यों की की जानकारी ली। प्राचार्य ने नैक टीम आगमन की जानकारी दी। यहां जिम व डिजिटल कक्ष का अवलोकन किया गया। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया ने तपती धूप में शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर कॉलेज उतई, कल्याण कॉलेज भिलाई, महिला कॉलेज भिलाई के परीक्षार्थियों को छाछ वितरण किया गया। वितरण करने वालों में उमरपपोटी सरपंच टिकेंद्र ठाकुर, सूरज बंधे, आयुष झा नवीन, आयुष पटेल, काली ,मनीष साहू व निशा देशलहरे उपस्थित थे।

Exit mobile version