Bhilai Times

आरक्षक प्रशांत का दुर्ग SP ने किया सम्मान; दुर्ग पुलिस का संभालते है सोशल मीडिया… इनकी कमेंट्री आपने जरूर सुनी होगी

आरक्षक प्रशांत का दुर्ग SP ने किया सम्मान; दुर्ग पुलिस का संभालते है सोशल मीडिया… इनकी कमेंट्री आपने जरूर सुनी होगी

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस के फेसबुक पेज पर फोल्लोवेर्स मिलियन है। दुर्ग पुलिस अक्सर अपने हर कार्रवाई का कवरेज सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बड़े ही अच्छे तरीके से पेश करते है। चाहे वो फेसबुक या इंस्टग्राम लाइव में प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रसारित करना हो या ट्रेंडिंग रील शेयर करना हो। इसके पीछे जिसका हाथ है वो है आरक्षक पशांत शुक्ला।

उनके कुशल निर्वहन एवं कार्य के लिए अपने हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। उन्होंने बताया कि प्रशांत हमेशा उनके साथ परछाई जैसे रहता है, सोशल मीडिया में लगातार अच्छे कार्य कर अवेयरनेस वाले वीडियो आम जनता तक पहुंचा रहा है।

अच्छे कार्यों से दुर्ग पुलिस के वीडियो छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में मिलियंस व्यू के साथ प्रसारित हो रहे हैं, जिसका एक श्रेय “बिहाइंड द सीन” कार्य करने वाले प्रशांत शुक्ला को भी जाता है। जो की वीडियो बनांने के साथ-साथ एक अच्छी कमेंट्री के साथ लोगों को वीडियो में बनाए रखते हैं और लोग भी उनकी बहुत तारीफ करते हैं।


Related Articles