भिलाई। दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई में दुर्ग-भिलाई के केबल ऑपरेटरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। शहर में सीसीटीवी कैमरों के केबल कटिंग की बढ़ती शिकायतों के चलते यह बैठक आयोजित की गई, जिससे सुरक्षा और विभागीय कार्यों में बाधा आ रही है।

इस बैठक का उद्देश्य शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सीसीटीवी कैमरों की निर्बाध कार्यक्षमता बनाए रखना था। पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित अधिकारियों और केबल ऑपरेटरों को मिलकर इस समस्या का समाधान करने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक ने केबल ऑपरेटरों को स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में केबल कटिंग की कोई भी शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके जवाब में केबल ऑपरेटरों ने आश्वासन दिया कि ऐसी शिकायतें भविष्य में नहीं होंगी।

बैठक में भिलाई एडिशनल SP सुखनंदन राठौर, भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी, ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर, थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार लहरे, प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम निरीक्षक तापेश नेताम, और 50 से अधिक केबल ऑपरेटर उपस्थित थे।


