पुलिस की वर्दी पर दाग! दुर्ग में दो आरक्षकों पर गिरी गाज, एक पर गौ तस्करों का साथ देने का आरोप… वहीं दूसरे पर नाबालिग से रेप का चार्ज; दोनों को SP ने किया सस्पेंड

दुर्ग। दुर्ग के SP जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग पुलिस की वर्दी में दाग लगाने वाले दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों पर संगीन आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए है। दुर्ग पुलिस कप्तान ने 16 सितंबर 2024 को दो अलग-अलग आदेश जारी कर दोनों को निलंबित कर लाइन अटैच किया है। पाटन थाना में पोस्टेड रहे निलंबित आरक्षक दिलेश्वर पठारे पर गौ तस्करों का साथ देने का आरोप है। उसने पुलिस की रेड की टिप भी आरोपियों को पहले ही दे दी थी। जामुल थाना में पोस्टेड रहे आरक्षक अरूण सिंह पर नाबालिग से रेप का आरोप है।

जारी आदेश के अनुसार, थाना पाटन के अपराध क्रमांक 160/2024 धारा छ०ग० कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 (घ), 61(2) बीएनएस में आरक्षक क0 638 दिलेश्वर पठारे थाना पाटन की संलिप्तता पाये जाने से आर0 क0 638 दिलेश्वर पठारे को दिनांक 16.09.2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में आरक्षक क0 638 दिलेश्वर पठारे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

जारी आदेश के अनुसार, आरक्षक क0 1163 अरूण सिंह, थाना जामुल के विरूद्ध थाना पद्मनाभपुर में अपराध क्रमांक 349/2024 धारा 376 (3), 506 भादवि एवं 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध होने से आर0 क0 1163 अरूण सिंह को दिनांक 16.09.2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में आर० क0 1163 अरूण सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।