दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने निकाली युवक की स्टंटबाजी: बिजी रोड में बाइक में खड़ा होकर कर रहा था करतब… किसी ने पुलिस को भेजा Video, काट गया 6000 हजार का चालान, मंगवाई माफी; देखिए Video

दुर्ग। ट्रैफिक जागरूकता के लिए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस तत्पर है। यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। दुर्ग जिले में चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर एक युवक द्वारा स्टंट करने का वीडियो सामने आया था। स्टंट करना युवक पर भारी पड़ गया। पुलिस ने स्टंटबाज युवक की पहचान कर उसका मोटा चालान काटा है। पुलिस ने 6 हजार का फाइन लगाकर युवक से माफी मंगवाई है। पुलिस ने रविवार को युवक का वीडियो भी जारी किया है। जिसमें वह युवाओं से अपील कर रहा है कि इस तरह स्टंट करते हुए वाहन न चलाएं। यह खुद के लिए और दूसरों के लिए भी खतरनाक है।

देखिये Video :-

दुर्ग ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर के अनुसार 16 फरवरी को पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर एक वीडियो मिला था। जिसमें युवक मरोदा सेक्टर के बिजी रोड पर चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत की थी। वीडियो की जांच और गाड़ी नंबर ट्रेस करने के बाद पता चला कि जो लड़का बाइक चला रहा था उसका नाम साहिल खान (18 ) है जो निजामी चौक भिलाई का रहने वाला है। ट्रैफिक डीएसपी ने तुरंत उस लड़के को ट्रैफिक टावर भिलाई बुलाया। फिर उसका चालान काटा गया। यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसे वाहन चालक है तो उनका फोटो और वीडियों यातायात हेल्प लाइन नंबर 94791-92029 पर भेज सकते है।

Exit mobile version