दुर्ग यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए ये महापरीक्षा: 16 अप्रैल से होगी ऑफलाइन परीक्षा…BA, BCOM समेत UG के लिए यूनिवर्सिटी ने जारी किया टाइम-टेबल

भिलाई। हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा ऑफलाइन ही होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दुर्ग यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन और टाइम-टेबल में कहा गया है कि, वार्षिक परीक्षा-2022 के अंतर्गत आयोजित होने वाली स्नातक, नियमित, प्राइवेट, भूतपूर्व, पूरक की परीक्षा के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है।

बीए, बीएससी, बीकॉम, बी.लिब, बीसीए, बीएससीबीएड, बीएबीएड कक्षाओं की परीक्षा होने वाली है।द्ध 16 अप्रैल से परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन होगी।

पहली पाली सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक आयोजित होगी। इस पाली में बीएससी, बीएससी गृहविज्ञान, बीएससी बीएड, बीसीए, बी.लिब के छात्र परीक्षा देंगे।

वहीं दूसरी पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिर्फ बीकॉम के छात्र एग्जाम देंगे। सबसे आखिरी पाली तीसरी पाली में बीए और बीएएएड के छात्र एग्जाम देंगे।

दुर्ग यूनिवर्सिटी ने यह भी बताया है कि परीक्षा केंद्रों/उपकेंद्रों की सूची विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी परीक्षा केंद्रों व उपकेंद्रों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड 1 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे।

Exit mobile version