ऑनलाइन एग्जाम ने छात्रों पर बरसाई कृपा: हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने जारी किया 3 परीक्षाओं के परिणाम…एग्जाम देने वाले 91% से ज्यादा स्टूडेंट्स पास, जो फेल हुए उनका कारण भी जानिए

भिलाई। इस साल ऑनलाइन एग्जाम की कृपा हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी के छात्रों पर खूब बरसी है। लगभग 91% से ज्यादा छात्र पास हो गए हैं। आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि इस बार ऑनलाइन एग्जाम के नाम पर छात्रों को कई सारी सुविधा मिली थी। जैसे गाइड लेकर आराम से एग्जाम देते। कॉलेज कैंपस में एक-दूसरे को देखकर लिखने की आजादी थी तो फिर बाकी छात्र फेल क्यों हो गए?

यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने भिलाई TIMES को बताया कि, पीजी के पेपर में 400 में से 144 नंबर पाने होते हैं। वो नंबर भी कुछेक छात्रों ने हासिल नहीं किए। 4 प्रश्नों में से सिर्फ एकाद प्रश्न को हल किया गया है। कइयों ने कहानी लिखी है। कई छात्र तो ऐसे भी हैं जिन्होंने चार पेपर में सिर्फ दो पेपर जमा किए। इसलिए उन्हें फेल कर दिया गया है। लेकिन ओवरऑल परिणाम सुखद है।

यूनिवर्सिटी ने प्रेस रिलीज जारी कर क्या-कुछ बताया…
हेमचंद यादव विवि दुर्ग द्वारा 9 अप्रैल 2022 को समाप्त स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा का पहला परिणाम एम.ए. पूर्व एवं अंतिम मनोविज्ञान आज घोषित कर दिया गया। विवि के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि एम.ए. अंतिम मनोविज्ञान में पंजीकृत 243 विद्यार्थियों में 238 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रूप से परीक्षा दी थीं। इनमें से 02 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है तथा 98% विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं।

इसी प्रकार एम. ए. पूर्व मनोविज्ञान में पंजीकृत 184 विद्यार्थियों में 158 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रूप से परीक्षा दी थीं। इनमें से 03 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है तथा 92% विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं।

विवि के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने 30 अप्रैल के पहले प्राइवेट स्नातकोत्तर परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की प्रक्रिया आरंभ हो जाने संबंधी कड़े निर्देश विवि के परीक्षा विभाग को दिये थे। इसी के परिपालन में निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व ही विवि ने 02 परीक्षा परिणाम जारी कर दिये। अगामी सप्ताह में विवि द्वारा अनेक विषयों के परीक्षा परिणाम जारी किये जाने की आशा है।

विष्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि वर्तमान में जारी विवि की ऑनलाइन स्नातक रेगुलर तथा प्राइवेटर की परीक्षाएं शांतिपूर्वक ढंग से जारी है। तथा अब तक सम्पन्न 12 दिवसों की परीक्षाओं के लगभग 3 लाख से ज्यादा उत्तरपुस्तिकाएं विवि के विभिन्न संग्रहण केन्द्रों पर एकत्रित हो चुके हैं। जिन्हें विवि में क्रमानुसार प्राप्त कर विभिन्न विषय विशेषज्ञों को मूल्यांकन हेतु भेजा जा रहा है।

कुलदीप ने बताया कि आज 30 अप्रैल को पीएचडी कोर्सवर्क द्वितीय अवसर की परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक विवि परिसर में स्थित प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल पर आयोजित की जायेगी। इसके लिए शोधार्थियों को सूचना भेजी जा चुकी हैं। कुलदीप ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 28 अप्रेल से बढ़ाकर 2 मई कर दी गई है।


Exit mobile version