रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर से रवाना होकर भिलाई पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री से आदिपुरुष फिल्म बैन करने की मांग की। सीएम ने ट्वीट में लिखा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्रीराम भक्तों और प्रदेश वासियों की ओर से स्वागत है। विनम्र निवेदन करता हूं कि, आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।


