Bhilai Times

दुर्ग की बेटी शयला आलम ने बढ़ाया प्रदेश का मान: हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच हुई सिलेक्ट… VVS लक्ष्मण ने भेजा ऑफर लेटर… छत्तीसगढ़ के आलावा 3 अन्य क्रिकेट एसोसिएशन टीम की तरफ से खेल चुकी है क्रिकेट

दुर्ग की बेटी शयला आलम ने बढ़ाया प्रदेश का मान: हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच हुई सिलेक्ट… VVS लक्ष्मण ने भेजा ऑफर लेटर… छत्तीसगढ़ के आलावा 3 अन्य क्रिकेट एसोसिएशन टीम की तरफ से खेल चुकी है क्रिकेट

दुर्ग। दुर्ग की बेटी शयला आलम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दुर्ग रेलवे कॉलोनी की रहने वाली शयला आलम की नियुक्ति अंडर -15 गर्ल्स कैंप BCCI / NCA हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच के रूप मे हुई है। शयला आलम छत्तीसगढ़ की पहली महिला है जो ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रमाणित ताकत और कंडीशनिंग कोच बन गई और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए असाइनमेंट प्राप्त किया। शयला आलम पहले ऑस्ट्रेलिया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एसोसिएशन लेवल 1 से अपनी पढ़ाई पूरी की है और हाल ही में बेल्लारी कर्नाटक में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से (A.S.C.A) लेवल 2 का प्रैक्टिकल एग्जाम वर्कशॉप ट्रेनिंग के स्तर के लिए अपना कार्यशाला प्रशिक्षण पूरा किया।

इसके अलावा BCCI / NCA क्रिकेट विशिष्ट पाठ्यक्रम पिछले साल अगस्त में समाप्त किया था l अब तक वे नागालैंड क्रिकेट संघ के लिए वरिष्ठ महिलाओं के लिए हेड स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में काम कर रही है l शयला आलम ने बताया है की वे (BCCI) अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी असाइनमेंट किया है। महिला होने के नाते उन्होंने पुरुष वर्ग के लिए भी काम किया हैl वी. वी. एस लक्ष्मण क्रिकेट हेड (NCA) द्वारा शयला आलम को मेल के थ्रू ऑफर लेटर दिया गया।

दुर्ग जिले की रहने वाली शयला आलम ने केंद्रीय विद्यालय और दुर्ग गर्ल्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई के बाद स्पोर्ट्स कोटा के द्वारा रेलवे ज्वाइन किया। पूर्व महिला क्रिकेटर रही शयला आलम ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, सदर्न रेलवे और छत्तीसगढ़ टीम से क्रिकेट खेल चुकी है। साथ ही तमिल मूवी कन्ना में गेस्ट के रूप में रोल निभा चुकी है।


Related Articles