दुर्ग। छत्तीसगढ़ की बेटी सोनम शर्मा 13वी एशियाई नेटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष मीना केरकेट्टा एवं महासचिव और राजेश राठौर ने बताया कि पिछले डेढ़ महीना से चल रहे भारतीय टीम के कैंप का प्रतिनिधित्व कर रही सोनम शर्मा ने भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

18 अक्टूबर से आयोजित होने वाली एशियाई नेटबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली सोनम छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की हैं। पिछले 8 सालों से सोनम छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। वे पूर्व में भी भारतीय टीम में खेल चुकी हैं । एक बार फिर से वे भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रही है।
सोनम के इस कामयाबी के लिए नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मीना केरकेट्टा एवं महासचिव राजेश राठौर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सिलेक्शन पर नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सभी जिले के पदाधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है ।
यह जानकारी दुर्ग जिला (भिलाई) से मोहन राव (Executive member of Netball sports association Chhattisgarh) ने दी।