दुर्ग-भिलाई। दुर्ग से रायपुर और रायपुर से दुर्ग अपनी गाड़ी में आने जाने वालों के लिए जरुरी खबर है। क्योकि नेशनल हाईवे पर निर्माणधीन कुम्हारी फ्लाईओवर कल से आने वाले कुछ दिन तक बंद रहेगा। वर्तमान में कुम्हारी ओवर ब्रिज का सिंगल लेन में दोनों तरफ के लाइट ट्रैफिक को मैनेज किया जा रहा है। परन्तु दूसरे साइड का निर्माणाधीन कार्य एवं लोड टेस्टिंग कार्य सोमवार 8 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। इस वजह से रायपुर से दुर्ग और दुर्ग से रायपुर आने वाले वाहन चालको के लिए ओवर ब्रिज मार्ग सभी वाहन चालको के लिए आगामी 6 दिनो के लिए पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रायपुर-दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक के लिए वैकल्पिक मार्ग का रूट मैप जारी किया गया है।
मार्ग-1 चरोदा क्षेत्र के नागरिक रायपुर आने-जाने के लिए रॉयल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह,-ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें।
मार्ग-2 खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें।
मार्ग-3 इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।
दुर्ग से रायपुर अप-डाउन करने वालों के लिए जरुरी खबर: नेशनल हाईवे का ये फ्लाईओवर आने वाले कुछ दिनों के लिए रहेगा बंद… ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया वैकल्पिक रूट मैप; ये वजह आई सामने @labheshghosh @DurgDist @PoliceDurg
— BHILAI TIMES (@bhilaitimes) January 7, 2024
Read : https://t.co/Zg9Q2LASGb pic.twitter.com/T8jkfqMnxN
यातायात पुलिस दुर्ग ने अपील करते हुए कहा है कि, दुर्ग-भिलाई के आम नागरिको से अपील है कि रायपुर आना-जाना करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा दिये गये अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करे और अपना समय एवं ईधन दोनो का बचत करें और जाम की स्थिति से बचे।