रायपुर, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में पुलिस और निगरानी दल द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाया गया है।दुर्ग जिले में भी पुलिस और निगरानी दल की टीम अलग-अलग जगह सघन चेकिंग के लिए डटी हुई है। इसी दौरान दो अलग-अलग जगह चेकिंग पॉइंट में दो टू व्हीलर गाड़ी को रोक कर उसकी जांच की गई। जिसमें करीब 4 लाख रुपए कैश मिला। नगदी रकम के बदले वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के वजह से कैश पुलिस जब्त कर लिया है। बात की जाए पुरे प्रदेश की तो राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 29 अक्टूबर तक की स्थिति में 38 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें दस करोड़ 11 लाख रुपए की नगद राशि भी शामिल हैं।

भिलाई-3 में ढाई लाख रूपए कैश जब्त
सोमवार को चेकिंग के दौरान शाम 5 बजे के करीब भिलाई-3 के पास दोपहिया वाहन क्रं. CG 07 CE 1596 चालक से 2,50,000 / रू. (दो लाख पचास हजार रू.) नगद मिले जिसमें 500 रू के 300 नोट एवं 200-200 के 500 नोट जुमला 2,50,000 रू. जप्त किया गया है। जिससे रकम के संबंध में पूछताछ किया जो उक्त व्यक्ति किसी ज्वेलर्स की दुकान भिलाई-3 में कार्य करना बताया जो शाम 05.00 बजे बाद बैंक में राशि जमा करने की बात संदिग्ध होने व घटना समय कोई वैध दस्तावेज, रसीद एवं संतोषप्रद जवाब नहीं देने से उक्त व्यक्ति से राशि जप्त की गई है एवं पूरी घटना की विडियोग्राफी भी करवाई गई है। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-67 अहिवारा निगरानी दल में प्रभारी अधिकारी रवि विश्वकर्मा (नायब तहसीलदार), सहायक पटवारी दयाराम देवांगन, प्रधान आरक्षक छोटेलाल यादव क्रमांक 937, वीडियोग्राफर सौरभ, चालक सुखदेव साहू मौजूद थे।

नेवई में 2 लाख रुपए कैश जब्त
चेकिंग के दौरान नेवई से वाहन एक्टीवा क्रमांक CG 07 LU 4899 चालक को रोककर चेक किया गया। एक्टीवा चालक पवन कुमार की गाड़ी की दीग्गी से एक थैला में भारतीय करंसी नोट 500, 200,100, 50 रूपये के क्रमशः 1. 500 रूपये के तीन बंडल प्रत्येक बंडल में 100-100 नग कुल 1,50,000 रूपये, 2. 500 रूपये का एक बंडल जिसमें 79 नग नोट कुल 39500 रूपये, 3. 200 रूपये का 04 नग कुल 800 रूपये, 4. 100 रूपये का 69 नग कुल 6900 रूपये, 5. 50 रूपये का 17 नग कुल 850 रूपये कुल जुमला नगदी रकम 1,98,050 रूपये रखे मिला। उक्त रकम के संबंध में पुछताछ करने पर मौके पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया कि भारतीय करंसी नोट 500, 200, 100, 50 रूपये कुल नगदी रकम 1,98,050 रूपये तथा वाहन एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 एलयु 4899 कीमत 10,000 रूपये जुमला 2,08,050 रूपये को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। संदेही से धारा 102 जाफौ के तहत जब्तकर नगदी रकम को सीलबंद किया गया। इस कार्यवाहो में थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, सउनि रामचंद्र कंवर, प्रआर आर 1221 सूरज पाण्डेय, आरक्षक 739 अजीत यादव, 1270 छत्रपाल वर्मा, एसीसीयु आरक्षक 1595 शाहबाज खान व आरक्षक 928 उपेन्द्र यादव का सराहनीय योगदान रहा।

प्रदेश में अबतक 38.35 करोड़ रुपए की नगदी और वस्तुएं जब्त
राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 29 अक्टूबर तक की स्थिति में 38 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें दस करोड़ 11 लाख रुपए की नगद राशि भी शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 29 अक्टूबर तक 30 हजार 840 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 90 लाख 87 हजार 532 रुपए है। सघन जाँच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपए कीमत के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत नौ करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक है, भी जब्त की गई हैं।


