छत्तीसगढ़ में ED का मेगा एक्शन: IAS अन्बलगन पी के घर पर रेड… प्रवर्तन निदेशालय की 20 अलग-अलग टीम प्रदेश में कर रही है छानबीन; रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और इन जगहों पर इनपर भी जारी है कार्रवाई… पढ़िए हर एक अपडेट

  • IAS के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर रेड
  • रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में ED की कार्रवाई जारी
  • ED की 20 अलग-अलग टीम कर रही है छानबीन
  • बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद जिलों में भी ED ने मारी है रेड
  • पूर्व विधायक और कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी

भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छत्तीसगढ़ में एक्शन पिछले साल से जारी है। ED ने प्रदेश के कई बड़े IAS अफसर और उद्योगपति के ठिकानो में छापेमारी की कार्रवाई की है। कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। साल 2023 में भी ED का एक्शन छत्तीसगढ़ में जारी है। मिली जानकारी की अनुसार ED ने आज तड़के रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में रेड मारी है।

बताया जा रहा है की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ पर्यटन एवं संस्कृति के सचिव IAS अन्बलगन पी के घर में और अशोका टावर, ऐश्वर्या किंग्डम समेत शंकर नगर के कुछ बंगलों में ED की रेड पड़ी है। IAS अन्बलगन पी के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित घर में भी ED की अधिकारी जांच कर रहे हैं। बतातें चले की, पी अंबलगन अभी पर्यटन एवं संस्कृति सचिव हैं। इससे पहले वे खनिज सचिव रहे हैं। इनकी पत्नी अलरमई मंगई डी भी IAS अफसर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व विधायक और वर्तमान में एक बोर्ड के अध्यक्ष के घर पर भी कार्रवाई हो रही है। जानकारी के अनुसार ED की 20 अलग-अलग टीम कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात में होटलों में रुकी हुई थी। CRPF जवानों के साथ अधिकारियों की टीम IAS के निवास पर मौजूद हैं।

कहां-कहां ED ने मारी रेड?

  • पटेल ट्रांसपोर्टर्स विपुल पटेल के रायपुर और बिलासपुर के ठिकाने पर ईडी ने मारी रेड
  • महासमुंद में अग्नि चंद्राकार के ठिकानों में भी छापेमारी की जानकारी मिली है
  • कारोबारी स्वंत्रत जैन समेत प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर रेड की खबर आ रही है
  • कोरबा के व्यापारी एमएल पटेल के घर और रायपुर स्थित उनके ऑफिसों में भी रेड पड़ी हैं

बताया जा रहा है की, ये पूरी छापेमारी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुए कोयला स्कैम से जुड़ी हुई है। ED ने इससे पहले इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version