दुर्ग संभाग में शादीशुदा बैंककर्मी महिला का रेप: सहकर्मी ने ही दिया घिनौने कृत्य को अंजाम… बहाने से लेकर गया सुनसान इलाका, बाइक पार्क की फिर जबरदस्ती किया बलात्कार; ब्लैकमेल कर बार-बार… परेशान युवती ने…

ब्लैकमेल कर के बार-बार डालता था दबाव, परेशान युवती ने पुलिस से की शिकायत

राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ में लगातार बलात्कार के मामले सामने आ रहे है। दुर्ग संभाग के राजनांदगाव जिले में बैंककर्मी महिला से रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के सहकर्मी ने उसके साथ दरिंदगी की है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक उसे बहाने से साथ में ले गया था। वहीं उसने मौका पाकर बलात्कार किया है।

जानकारी के अनुसार, 35 साल की शादीशुदा महिला डोंगरगढ़ इलाके के बैंक में काम करती है। आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल भी किया है। उसने पीड़ित महिला से कहा कि, यदि तुमने किसी को बताया तो मैं तुम्हें बदनाम करूंगा। इन बातों से ब्लैकमेल कर के आरोपी युवक ने बार-बार महिला से शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसपर दबाव दाल रहा था। पीड़ित परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला राजनांदगाव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

आरोपी प्रद्युमन नेताम पीड़ित महिला के साथ में सहायक के रूप में भी पोस्टेड था। प्रद्युमन और महिला बैंक के काम से साथ में ही आना जाना करते थे। इसी दौरान नवंबर महीने भी दोनों साथ में कहीं गए थे। महिला ने शिकायत में बताया है कि नवंबर महीने भी आरोपी उसे किसी बहाने से ले गया था। उसके बाद हम जैसे ही सुनसान इलाके में पहुंचे। उसने बाइक खड़ी कर दी और मुझसे जबरदस्ती करने लगा।

पीड़ित महिला ने आगे बताया कि, इसके बाद उसने मेरे साथ रेप किया। घटना के दौरान ही मैंने उसका विरोध किया था। लेकिन वह नहीं माना । फिर उसने कहा कि यदि तुमने इस घटना की जानकारी किसी और को दी तो वो सब से बता देगा कि उसने तुमसे संबंध बनाया है। शिकायत में यह भी बताया कि उस घटना के बाद बार-बार आरोपी उससे शारीरिक संबंध बनाने कहता था। महिला ने भी लोकलाज के डर से किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं दी। मगर आरोपी के बार-बार जबरदस्ती करने के चलते उसे अब पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version