कांग्रेस भवन में ED की दबिश, बंद कमरे में पदाधिकारी से की पूछताछ, जानिए पूरा मामला

रायपुर। शराब घोटाला मामले में ईडी ने कांग्रेस भवन में छापा मारा, जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा के साथ पूछताछ के बाद आज ईडी की टीम राजीव भवन पहुंची. यहां प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह से बंद कमरे में पूछताछ की.

ED की 4 सदस्यीय टीम सुरक्षा बल के साथ कांग्रेस भवन पहुंची थी. पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गई.

इस मामले में कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकित सिंग गेंदू ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी राजीव भवन पहुंचे थे. सुकमा जिले के राजीव भवन के निर्माण को लेकर कई जानकारिया मांगी गई. ईडी अफसरों ने समन देकर 27 तारीख तक जवाब मांगा है. हमारे पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं, जिसे जवाब के साथ दिया जाएगा.

Exit mobile version