ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक मामले में भिलाई में कई जगह ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई; कई व्यापारी के घर रेड… सौरभ चंद्राकर का करीबी बताया जा रहा है ये व्यक्ति; पढ़िए

भिलाई। ED ने छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद पहली बार छापेमारी की कार्रवाई की है। ये कार्रवाई ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक से संबधित मनी लॉन्डरिंग मामले में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित नेहरू नगर में नगर निगम में सफाई के बड़े ठेकेदार नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी उर्फ जयदीप और भिलाई-3 के पदुम नगर निवासी व्यापारी और कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेश ढींगानी के ठिकानों पर ED की टीम ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार, दीपक सावलानी उर्फ जयदीप के यहां से ED की टीम वापस लौट गई है। वहीं सुरेश ढींगानी के यहां अभी ED की कार्रवाई जारी है।

महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने अब से कुछ देर पहले दुर्ग भिलाई में बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम में सफाई का बड़ा ठेकेदार नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी उर्फ जयदीप के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। भिलाई और रिसाली में पार्कों की कुर्सियां और झूले सप्लाई करने से शुरुआत की। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके बाद महादेव के संचालक का पार्टनर बनकर नेहरू नगर चौक पर ढिल्लन होटल के बाजू में चौपाटी खोला था। साथ ही सौरभ चंद्राकर के एक बिजनेस में पार्टनर भी रहा है। साथ ही पिछले साल अपना नाम जयदीप बदलकर पासपोर्ट बनवाकर दुबई गया था। दीपक सावलानी के घर सुबह 7 बजे टीम पहुंची इसमे 3-4 अफसर थे। दीपक के भाई की मोबाइल दुकान आकाशगंगा में है। सुरेश ढींगानी फटाका व्यापारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस ED सुबह 7 बजे 6 लोगों की टीम।

दुर्ग जिले के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टा ऐप कारोबार से जुड़े मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर के 7 करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। सोमवार सुबह 7 बजे ईडी की चार सदस्यीय टीम भिलाई पहुंची। ED ने कहां-कहां छापेमारी की यह स्पष्ट होते ही जानकारी अपडेट किया जाएगा।