भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भिलाई के अंतर्गत आरएसआर रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड क्नोलॉजी (RSR RCET), रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च (RCDSR), रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस (RIPS), रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (RCST), रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च (RIPSR), रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (RISM) और रूंगटा प्राईवेट इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (RITI) के छात्रों के लिए एक इंट्रा कॉलेज वार्षिक उत्सव सह प्रतियोगिता “कार्निवल 2024” का आयोजन 8 से 10 फरवरी किया जा रहा है।
आज दिनांक 10 फरवरी को केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें। खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कुल 47 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमे क्रिकेट, वॉलीबॉल, थ्रोबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, पिट्ठूल, आर्म रेसलिंग, वेट लिफ्टिंग, ग्रुप एंड सोलो डांस, बैटल ऑफ डांस, अंताक्षरी, मास्टर शेफ, मेकओवर सहित रैप सॉन्ग, रील्स, फोटोग्राफी और भी बहुत कुछ कार्यक्रमों का समावेश है। कार्यक्रम में करीब 8000 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे ।