JEE Main 2025: जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम का शेड्यूल जारी, 22 जनवरी से शुरू होंगे एग्जाम

एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, पेपर 1 के लिए परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा। वहीं, 30 जनवरी, 2025 को पेपर टू ए और टू बी संचालित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर एग्जाम से जुड़ा शेड्यूल चेक कर लें। साथ ही इसके अनुसार, परीक्षा की तैयारी करें।

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2025 शेड्यूल के अनुसार, पेपर 1 (बीटेक, बीई) का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 6 बजे के बीच कराई जाएगी। वहीं, पेपर 2ए (बी आर्क) और पेपर 2बी (बी प्लानिंग) सिंगल शिफ्ट में होगा। साथ ही इस पेपर की अवधि 3 घंटे 30 मिनट की होगी। इस पेपर के लिए कैंडिडेट्स को 30 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

बता दें कि जेईई मेंस 2025 परीक्षा का आयोजन 22 से 30 जनवरी, 2025 तक हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। साथ ही परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप अब किसी भी दिन रिलीज हो सकती है। यह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने के बाद परीक्षार्थी इसे जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर पाएंगे।

तीन दिन पहले जारी होंगे जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा। यह आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, फोटोग्राफ और श्रेणी जैसी डिटेल्स मौजूद होगी। इसके अतिरिक्त, जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए शिफ्ट समय के साथ-साथ परीक्षा की तारीख, समय और स्थान भी मेंशन किया होगा, अभ्यर्थी इसे चेक करके एग्जाम सेंटर पर पहुंच सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक वैध फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना आवश्यक होगा। परीक्षा से जुड़े अन्य दिशा-निर्देशों को चेक करने के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।