दुर्ग में दीपावली के दौरान दुरुस्त यातायात व्यवस्था को लेकर कवायद: निगम, व्यापारी संघ और ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग के लिए किया खास इंतजाम… धनतेरस के बाद इन रास्तों में 4 व्हीलर पर रहेगा बैन; जानिए

दुर्ग। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर यातायात पुलिस दुर्ग, नगर निगम और व्यापारी संघ ने मार्केट क्षेत्र में नागरिकों और व्यापारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहन खड़ा करें, अन्यथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाया जाएगा। यातायात पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मार्केट क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जाएगी। विशेष व्यवस्था के तहत भिलाई पावर हाउस मार्केट और इंदिरा मार्केट दुर्ग में पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।

पावर हाउस मार्केट की व्यवस्था:

  • जवाहर मार्केट के व्यापारी और कर्मचारी लाल मैदान में अपने वाहन खड़ा करेंगे।
  • सामान खरीदने आने वाले आम जनता के लिए चार पहिया वाहन ओवर ब्रिज के नीचे और दो पहिया वाहन मार्केट पार्किंग में खड़ा करने की व्यवस्था की गई है।
  • सर्कुलर मार्केट लिंक रोड से आने वाले नागरिकों को अपने वाहन शासकीय स्कूल पानी टंकी मैदान में पार्क करने के लिए कहा गया है।
  • नंदनी रोड और शीतला मंदिर क्षेत्र से आने वाले आम जनता को छावनी थाना के पीछे पुलिस मैदान में अपने वाहन खड़ा करने की व्यवस्था की गई है।
  • लिंक रोड में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

इंदिरा मार्केट दुर्ग की व्यवस्था:

  • व्यापारी और उनके स्टाफ की गाड़ी महात्मा गांधी स्कूल और मारवाड़ी स्कूल के मैदान में खड़ी की जाएगी।
  • आम जनता के लिए पशु चिकित्सालय के सामने और टीबी अस्पताल के पास रिक्त भूमि में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

धनतेरस से निम्नलिखित मार्ग पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा:

  1. सीएसपी ऑफिस गेट से इंदिरा मार्केट की ओर।
  2. फरिश्ता कॉम्पलेक्स से इंदिरा मार्केट की ओर।
  3. मान होटल से मोती कॉम्पलेक्स की ओर।
  4. शनिचरी बाजार से सराफा की ओर।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इन निर्देशों का पालन करें ताकि दीपावली के इस उत्सव को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

Exit mobile version