रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला: बड़ी बहन के कई लोगों से थे संबंध… छोटी बहन करती थी विरोध… इससे नाराज बड़ी बहन ने अपने 5 प्रेमियों को सौंप दी छोटी बहन, खुद पकड़े हाथ और गैंगरेप के बाद दी मौत

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। एक बहन ने अपनी बहन का गैंगरेप करवाया। इस वारदात अंजाम देने के बाद आरोपियों ने नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी। मंगलवार को लड़की का शव सदर कोतवाली इलाके में गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतका की सगी बहन सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा
मामला सदर कोतवाली इलाके का है। नाबालिग की गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। नाबालिग का शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच-पड़ताल करते हुए 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम और अन्य टीमें तुरंत लगाई गई थी।

गैंगरेप के दौरान बड़ी बहन पकड़े थी नाबालिग का हाथ
एसपी ने बताया कि नाबालिग के साथ 4 लोगों ने रेप किया था। उस दौरान उसकी बड़ी बहन ने हाथ भी पकड़ रखा था। दो लोग खेत के बाहर पहरा भी दे रहे थे। बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतका की सगी बहन सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

बड़ी बहन के 5 लोगों से थे संबंध, छिपाने के लिए ये जघन्य अपराध
एसपी ने बताया कि मृतका की बड़ी बहन के गांव में ही 5 लोगों से संबंध थे। छोटी बहन इसका विरोध करती थी। इस वजह से बड़ी बहन उससे काफी नाराज थी। यही वजह थी कि उसने छोटी बहन की हत्या की साजिश रच डाली। साजिश के तहत बड़ी बहन नाबालिग को शौच के लिए गन्ने के खेत में साथ ले गई। वहां पहले से ही उसके साथी खड़े हुए थे, जिन्होंने नाबालिग को दबोच लिया। फिर उसके साथ गैंगरैप किया। एसपी ने कहा इस मामले में मुख्य आरोपी मृतका की बहन है। गांव के ही रहने वाले रणजीत चौहान, अमर सिंह, अंकित, संदीप चौहान, दीपू चौहान, अर्जुन और बहन रजनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।