Election ब्रेकिंग: इन तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान… भारत निर्वाचन आयोग ने की घोषणा… जानिए कब होगा चुनाव और कब आएंगे परिणाम

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनावों में होने वाले चुनावों की तारीखें आज घोषित कर दी हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी, नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होंगे. वहीं तीनों राज्‍यों के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि इन तीनों राज्‍यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. आज इन राज्‍यों के को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने ढाई बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस रखी थी. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से पहले ही ये अनुमान लगाया जा रहा था कि आज आयोग इन राज्‍यों में चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान कर सकता है.

बता दें कि इस साल त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड समेत कुल नौ राज्‍यों में चुनाव होना है. त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनावों की तारीखों का ऐलान आज हो चुका है, इसके बाद कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में भी इसी साल चुनाव होंगे. इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर में भी इसी साल चुनाव कराए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. नागालैंड में विधानसभा का कार्यकाल इस साल 12 मार्च को समाप्त होने वाला है, जबकि मेघालय और त्रिपुरा का कार्यकाल क्रमशः 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा.

फिलहाल त्रिपुरा में भाजपा की सरकार है, जहां माणिक सरकार मुख्यमंत्री हैं. नागालैंड में भाजपा एनडीपीपी यानी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ मिलकर सरकार में है. वहीं मेघालय में भाजपा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन किया था और अभी एनपीपी नेता कोनराड संगमा मुख्यमंत्री हैं.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG News : 10वीं-12वीं में फेल छात्रों के लिए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जो छात्र 10वीं या 12वीं में फेल हो गए थे या अपने ग्रेड...

CG में बारातियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की...

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए खुशखबरी, साय सरकार ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। साय सरकार ने राज्य के पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में वृद्धि का आदेश जारी...

निर्यात कर का विरोध : महापौर से मिला BSP...

भिलाई नगर। निर्यात कर को लेकर बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में महापौर नीरज...

ट्रेंडिंग