छत्तीसगढ़ में 62 गांवों की बिजली काटने का मामला: बिजली बिल न भरने पर 62 गांव की बिजली सप्लाई किया गया कट… कार्यपालन अभियंता सस्पेंड… पढ़िए पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड ने पंखाजूर के 62 गांवों में विद्युत सप्लाई बंद करने की घटना को गंभीरता से लिया है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक हर्ष गौतम ने पखांजूर के कार्यपालन यंत्री आरके चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों कार्यपालन अभियंता के निर्देश पर पंखाजूर संभाग के 62 गांवों की विद्युत लाईन को बाधित किया गया था। इसके लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की ओर से साल 2000 में जारी एक सर्कुलर का उपयोग किया गया है। इस सर्कुलर के तहत गांव में 50% से कम राजस्व वसूली के आधार पर बिजली काटी जा सकती है।

अधिकारियों ने बताया, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के गठन के बाद से सप्लाई कोड ही मूल आधार होता है। उक्त सप्लाई कोड के आने के बाद पूर्ववर्ती सर्कुलर और नियम खुद ही समाप्त हो चुके हैं। कार्यपालन अभियंता की कार्यवाही को विभाग ने ही गैर कानूनी बताया। उसके बाद कार्यपालन अभियंता आरके चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनको कार्यपालक निदेशक जगदलपुर के कार्यालय से अटैच किया गया है।

बताया जा रहा है, चार दिन पहले पखांजूर उपकेंद्र के तहत दस लाख से अधिक राशि के बकाया वाले गांवों पीवी 127, 21, 22, 23, 38, 33, 40 तथा 41 की लाइन काट दी गई थी। मथुरा उप केंद्र में भी दस लाख से अधिक वसूली शेष वाले दस गांव की लाइन काटी गई थी। बांदे में इलाके में 17 गांव, बड़गांव इलाके में 11 गांव, छोटेबेठिया इलाके में आठ गांव तथा कापसी उपकेंद्र के तीन गांव की लाईन कई दिन पहले ही काट दी गई थी।

कांकेर में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना था,प्रभावित गांव के लोग एक साल से बिल अदा नहीं कर रहे थे। अगर उनके घरों की लाईन काटी जाती है तो रात को वे चोरी से बिजली जलाते हैं। ऐसे में पूरे गांव की ही पूरी लाईन काट दी गई ताकि बिल भुगतान का दबाव बने।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : युवक को अगवा कर फोन-पे के...

डोंगरगढ़। अज्ञात बदमाशों ने हाईटेक अंदाज में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने चाकू की नोक पर युवकों को...

शादी के 36 दिन बाद पत्नी ने की पति...

बलरामपुर. जिले के ग्राम विशुनपुर की युवती ने शादी के 36 दिन बाद अपने ही पति की हत्या कर दी. यह घटना झारखंड के...

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग : वीडियो वायरल करने की...

दुर्ग। जिले में एक बार फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर 29 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है।...

नागरिक आपूर्ति निगम की संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड (नागरिक आपूर्ति निगम) के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय, नवा रायपुर में...