जगदलपुर। जगदलपुर से रायपुर की उड़ान भर रही इंडिगो की फ्लाइट को मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। उड़ान भरते ही विमान की विंडशील्ड का ग्लास अचानक टूट गया, जिसके बाद इसे दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट दोपहर 1 बजे रायपुर के लिए उड़ी थी, लेकिन 12 मिनट बाद ही विंडो ग्लास में क्रैक आ गया।

पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया और सुरक्षित लैंडिंग कराई। एयरलाइंस की तकनीकी टीम इस खराबी की जांच कर रही है। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद, इंडिगो ने 70 यात्रियों में से कुछ के टिकट के पैसे वापस कर दिए हैं, जबकि अन्य ने अगले दिन की फ्लाइट के लिए नई टिकट बुक कराई है।
जगदलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर विदेश गुप्ता ने बताया कि विंडशील्ड से पायलट बाहर का दृश्य देख पाते हैं और हवा के प्रेशर की वजह से इसमें क्रैक आ गया था। इसीलिए सुरक्षित लैंडिंग आवश्यक थी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन यात्रियों को इमरजेंसी थी, उन्हें सड़क मार्ग से टैक्सी के जरिए रायपुर भेजा गया है। विमान की जांच की गई है और समस्या का समाधान किया जा रहा है।