CG – रोजगार मेला 2023: बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका, 5500 पदों पर होगी भर्तियां… 8वीं पास भी कर सकते है अप्लाई… 8 हजार से 50 हजार तक मिलेगी सैलरी, दुर्ग में लगने वाला है मेगा प्लेसमेंट कैंप

दुर्ग। जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 4 मई को प्रातः 10 बजे बी.आई.टी. कॉलेज दुर्ग में किया जायेगा। मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 10 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 5500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इस मेगा प्लेसमेंट कैम्प का लाभ युवा ले सकें इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा अपनी उपस्थिति कैम्प स्थल पर दर्ज कराए।