छत्तीसगढ़ में इंजीनियर का अपहरण: इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण के इंस्पेक्शन में पहुंचे इंजीनियर का दिन दहाड़े अगवा… नक्सलियों ने बंदूक के दम पर किया अपहरण

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुल निर्माण के इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे इजीनियर को अगवा कर लिये जाने की सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरणकांड में नक्सलियों के शामिल होने के साथ ही घटना के दौरान फायरिंग किये जाने की खबर निकलकर सामने आ रही है। उधर घटना की जानकारी के बाद पुलिस पार्टी को मौके के लिए रवाना कर लापता इंजीनियर की तलाश करने की बात अफसर बता रहे है।

जानकारी के मुताबिक, इंद्रावती नदी के दूसरे छोर में ग्रामीणों के कपड़े पहने हुए नक्सली पहले से ही इंजीनियर का इंतजार करते बैठे हुए थे। इंजीनियर अशोक पवार रोज की तरह शुक्रवार की सुबह भी पुल का काम कराने पहुंचे। इस बीच अचानक माओवादी इंजीनियर को बंदूक दिखाकर उठा ले गए। जिसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर जवान मजदूरों से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल इंजीनियर का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

नवंबर 2021 में भी नक्सलियों ने PMGSY के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और प्यून लक्ष्मण परतगिरी का अपहरण किया था। इंजीनियर प्यून को लेकर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके गोरना पहुंचे थे। जहां करोड़ों रुपए की लागत से सड़क निर्माण का काम चल रहा था। हालांकि कुछ दिनों के बाद दोनों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया था।

Exit mobile version