रायपुर। कोरोना वायरस के बाद अब फिर चीन से एक नई बीमारी HMPV Virus की एंट्री यूएस और मलेशिया के बाद भारत में भी हो गई है. देश में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ भी अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में मंत्रालय में एक अहम बैठक हुई, जिसमें इस वायरस से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई.

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि HMPV वायरस कोरोना वायरस जैसा नहीं है, हालांकि लक्षण थोड़ा सा मिलता-जुलता है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी रखने की आवश्यकता है. आज की बैठक में HMPV वायरस से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई. HMPV वायरस के इलाज के लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. बच्चे और बुजुर्ग हाई रिस्क जोन में होते हैं. प्रदेश भर में वेंटिलेटर, ICU और नॉर्मल बेड सुनिश्चित करने, वायरस के प्रकोप के लक्षणों के आधार पर गाइडलाइंस तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
HMPV वायरस से बचने के लिए ये करें
विशेषज्ञों के अनुसार एचएमपीवी वायरस से बचने के लिए भीड़ वाली जगह से दूरी बना कर रखें, सर्दी खांसी बुखार वाले मरीजों के के संपर्क में न आएं. सर्दी खांसी बुखार के लक्षण पर तत्काल स्थानीय अस्पताल में जांच कराएं, ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. खांसते व छींकते समय मुंह व नाक को रूमाल से ढंके, अपने हाथों को साबुन एवं सेनेटाइजर से साफ करते रहें, यदि बीमार है तो घर पर रहे, ज्यादा पानी पीएं एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें.
ये काम न करें
सर्दी, खांसी व बुखार होने पर अथवा सामान्य स्थिति में भी टिशू पेपर का दोबारा इस्तेमाल न करें. बार-बार आंख नाक व मुंह को न छूएं. सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें तथा डाक्टर से सलाह लिए बिना किसी भी दवा का इस्तेमाल न करें. गौरतलब है कि एचएमपी वायरस खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रापलेट्स , संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने अथवा नजदीकी संपर्क में आने , दूषित सतह पर हाथ लगाने के बाद मुंह, नाक या आंखों को छूने से फैलता है. सर्दी, खांसी , बुखार तथा सर्दियों में सांस लेने में परेशानी इसके सामान्य लक्षण हैं। कुछ गंभीर केसेस में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस भी इस बीमारी के लक्षण हैं. देश के कुछ राज्यों में इसके मरीज मिलने की सूचना मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी तैयारी में जुट गया है. विशेषज्ञों के अनुसार यह एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है जो आम तौर पर सर्दी के दिनों में दिखाई पड़ता है.
वयस्कों में लक्षण
सर्दी-जुकाम
गले में खराश
खांसी
नाक बंद होना
हल्का बुखार
थकान
छोटे बच्चों में लक्षण?
बुखार
नाक बंद होना
नाक बहना
खांसी
घरघराहट
सांस लेने में कठिनाई
तेजी से सांस लेना
छाती का चलना