भिलाई। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA), दुर्ग-भिलाई ब्रांच द्वारा आइकॉन रेमेडीज के सहयोग से भिलाई में “दंत रोग उपचार में उपयोगी कॉन्शियस सेडेशन पद्धति” पर एक व्याख्यान और वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस पद्धति का उपयोग मुख्य रूप से बालकों के दंत उपचार में किया जाता रहा है, लेकिन आज के इस आयोजन में इसके सामान्य दंत उपचार में उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता, वर्धा, महाराष्ट्र के डॉ. वैभव पाटनी ने सरल तरीके से व्याख्यान और चिकित्सकीय प्रदर्शन के माध्यम से इस पद्धति को समझाया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए चिकित्सकों और डेंटल विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में IDA दुर्ग-भिलाई ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. फातिमा खान, सचिव डॉ. शाहीन हमदानी, सी.डी.ई. कन्वेनर डॉ. दिक्षाली इंदूरकर, और अन्य कार्यकारिणी सदस्य जैसे डॉ. दीप्ति राठौर, डॉ. स्मिता श्रीवास्तव, डॉ. नावेद खान, डॉ. साइली कुरेशी, डॉ. मीनल साहू, डॉ. साकेत बन्छोर, डॉ. आस्था श्रीवास्तव, डॉ. श्रेणिक नाहटा भी उपस्थित थे। इसके अलावा, IDA छत्तीसगढ़ के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. समीर बरड़िया, IDA दुर्ग-भिलाई ब्रांच की पूर्व अध्यक्ष डॉ. मंजू यादव और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और आयोजन का सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
