
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वक्त की बड़ी खबर उच्च शिक्षा को लेकर है। प्रदेश के15 स्कूलों में नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे। बजट और मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात में महाविद्यालयों की घोषणा पर छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने अमल शुरू कर दिया है। 495 पदों का वर्गीकरण के साथ जिन स्कूलों में तात्कालिक तौर पर कॉलेज प्रारंभ किए जाएंगे, उनके नाम चिन्हित कर प्रभारी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है।
देखिये स्कूलों के नाम और संकाय अनुसार सीटों की संख्या की लिस्ट :-



