स्कूल एग्जाम को लेकर बड़ी खबर: दुर्ग जिले में भी अब ऑफलाइन एग्जाम होंगे…कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश

भिलाई। एग्जाम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अब स्कूल प्रबंधन ऑफलाइन एग्जाम भी कंडक्ट करा सकता है। पहली से कक्षा 12वीं तक की परीक्षा ऑफलाइन भी हो सकती है। कोरोना के घटते केस को देखते हुए प्रशासन ने सरकार के आदेश के बाद फैसला लिया है। चूंकि, बच्चों की परीक्षा जरूरी है। इसलिए यह महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है।

दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग तथा जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा समय समय पर जारी निर्देश / आदेशों पालन करते हुए आगामी समय मे दुर्ग जिला अंतर्गत आयोजित होने वाली सभी स्कूलों की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक की परीक्षाओं को ऑफलाईन माध्यम से आयोजित करने की अनुमति दी जाती है।

ऑफलाईन माध्यम से केवल परीक्षाएं आयोजन की अनुमति होगी एवं सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाईन माध्यम से यथावत संचालित की जावेगी। कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी शर्तों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

Exit mobile version