10वीं राज्य स्तरीय मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता में रिसाली के बच्चों का जबर प्रदर्शन… 3 चरणों में हुई प्रतियोगिता; देखिये विनर्स के नाम

रायपुर। राजधानी में अयोजित 10वीं राज्य स्तरीय मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता Ucmas रिसाली भिलाई के स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 07/01/2024 को ये कार्यक्रम रायपुर के ब्रह्मविद् द ग्लोबल स्कूल में सम्पन्न हुआ, इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें रिसाली भिलाई से 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम का आयोजन अबेकस एवं मानसिक अंकगणित संस्था Ucmas – यूसीएमएएस द्वार किया गया,जिसमे यूसीएमएएस इंडिया के प्रमुख सीईओ डॉ. स्नेहल वी. करिया और छत्तीसगढ़ उकमस के प्रमुख दिलीप जैन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का योजना 3 चरण में हुआ- प्रथम प्रतियोगिता- जिसके 200 प्रश्न 8 मिनट में हल करना होता है छात्रों को। दूसरा-सुनने की प्रतियोगिता, जिसे सुनकर गणित के जवाब देते हैं। तिसरा- फ्लैश प्रतियोगिता- जिसमें कंप्यूटर की स्क्रीन पर तेजी से नंबर बदलते हैं, जोड़ और घटाव करके उत्तर देना होता है।

Ucmas रिसाली सेंटर भिलाई के सभी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। अलग-अलग लेवल के बच्चों में आराध्या बंछोर ने विजुअल मी चैंपियन, लिसनिंग मी वी चैंपियन और फ्लैश मी दूसरे रैंक पे हुई आयशा ब्रह्मदर्शिनी विजुअल मी चैंपियन और लिसनिंग मी वी चैंपियन की ट्रॉफी जीती। फर्स्ट रनर अप – चार्वी मांडले, पलाक्ष यदु, साक्षी लहरे, लियांस लिकेश पटनाला कुशल सुहित फर्स्ट रनर अप की ट्रॉफी जीते. अस्मि शुक्ला और चेतस मंडले दूसरे रनर अप रहे, आराध्या पटेल और के. ए कुणाल तीसरे रनरअप रहे ऐशानी देवांगन और मीमांशा सिंह ने चौथी रनर अप का ख़तरा जीता।

दक्ष, शिवांश चौधरी, रुद्र चौधरी, सक्षम चंद्राकर, चित्राक्ष ठाकुर और रिनान मिश्रा ने मेरिट रैंक में आये। UCMAS (यूसीमास) रिसाली की निदेशक रेखा शुक्ला ने बताया कि, यूसीमास एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो 83 देशों में कार्य करती है। Ucmas कार्यक्रम के अंतर्गत 5 वर्ष से 13 वर्ष तक एकाग्रता, श्रवण, अवलोकन, स्मृति विकास, मस्तिष्क विकास, समय प्रबंधन की कक्षा कराती है, जिसके बच्चे बिना पेपर पेन के मन की गणना करके पलक झपकते ही जवाब देते हैं।