छग NSUI का विस्तार :आदित्य नारंग बनाए गए प्रदेश महासचिव, नीरज बोलें-इनकी नियुक्ति से संगठन के कार्यों में आएगी तेजी

भिलाई। एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के अनुमोदन से छग प्रभारी विशाल चौधरी ने छग प्रदेश एनएसयूआई कार्यकारिणी का विस्तार किया।

प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग, संयुक्त महासचिव आकाश कन्नौजिया, भावेश यादव, मोबिता किरण साहू, ऐश्वर्य यदु, अनुराग सिंह, स्वप्निल श्रीवास्तव,राजा यादव, विकास ठाकुर, राहुल भारती, प्रदेश सचिव आकिब मेमन, योगेश राजपूत, आकाश कुर्रे, आयुषी मिश्रा, जय वट्टी, जयंत बघेल, मयंक सोनी, राहुल गुप्ता, अमन शुक्ला, योगेश साहू, शिवांक साहू, नीतीश तिर्की, सरफराज खान, विशाल राजपूत, हिमांशु अग्रवाल व आकाश अग्रहरि बनाए गए हैं। नीरज कुंदन ने आशा व्यक्त किया है कि इनकी नियुक्ति संगठन आगे बढ़ेगा।

Exit mobile version